Follow Us:

ऊना में बनेगा प्रदेश का सबसे लंबा पुल, 10 मिनट में तय होगी हरोली-ऊना की दूरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

ऊना-हरोली पुल को नेशनल हाईवे की तर्ज पर बनाया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई 773-चौड़ाई 10 मीटर रखी गई है। इस पुल के बन जाने से हरोली से ऊना के बीच की दूरी करीब 10 किलोमीटर कम होगी। पुल के बन जाने से हरोली से ऊना की दूरी मात्र दस मिनट में तय हो सकेगी।

पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब बस इसके दोनों तरफ एप्रोच रोड़ और पुल पर तारकोल बिछाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। हिमाचल का सबसे लंबा पुल जल्द ही जिला ऊना की शान बनने वाला है। ख़ास बात यह है कि इस पुल की डीपीआर 56 करोड़ रुपए की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के दौरान मंजूर हुई थी।