Follow Us:

टकोली टोल प्लाजा एक महीने के लिए बंद

टकोली टोल प्लाजा को एक महीने के लिए किया गया बंद
खराब सड़क स्थिति और बरसात के कारण लोगों को हो रही थी परेशानी
ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की पहल पर प्रशासन ने लिया फैसला



हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर स्थित टकोली टोल प्लाजा को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने मौके पर स्थिति का जायजा लेने के बाद लिया। इस फैसले के पीछे मुख्य कारण है कि बरसात के चलते सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, जिससे वाहनों और राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

इस मामले को कारगिल युद्ध के हीरो और भाजपा नेता ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने गंभीरता से उठाया था। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार, एनएचएआई तथा मंडी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर टोल प्लाजा को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर भी स्थानीय लोगों और चालकों ने टोल वसूली का विरोध किया, यह तर्क देते हुए कि जब सड़कें खराब हैं तो टोल टैक्स वसूली उचित नहीं है।

ब्रिगेडियर ठाकुर ने इस निर्णय के लिए सभी संबंधित विभागों का आभार व्यक्त किया और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने साफ कहा कि जब तक सड़क की मरम्मत और स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक टोल वसूली को स्थगित रहना चाहिए। इस कदम से आने-जाने वाले लोगों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है और ट्रैफिक सुगम बनाने में भी मदद मिलेगी।