➤ भरमौर से 1166 मणिमहेश श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए
➤ वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की 12 उड़ानों से 524 यात्री एयरलिफ्ट
➤ सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राजस्व मंत्री नेगी ने अभियान की निगरानी की
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बीच मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार की ओर से चलाए गए बड़े बचाव अभियान के तहत बीते 24 घंटे में भरमौर क्षेत्र से 1166 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर चंबा लाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को न केवल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया, बल्कि एचआरटीसी बसों के माध्यम से उन्हें निःशुल्क उनके गंतव्य तक भेजा गया। वहीं, जगत सिंहि नेगी भी भरमौर में राहत कार्यों के बीच शिमला पहुंचे। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री का हमीरपुर दौरा रद्द हो गया है।
बचाव कार्य में आज वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने अहम भूमिका निभाई। कुल 12 उड़ानों के जरिए 524 यात्रियों को भरमौर से एयरलिफ्ट किया गया। इसके साथ ही तीन शवों को भी चंबा लाया गया। वहीं, इससे पहले वीरवार को 7 उड़ानों से 35 यात्रियों को भरमौर से सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया था।
सड़क मार्ग से भी राहत कार्य जारी रहा। चंबा जिला प्रशासन ने वीरवार को 607 श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा तक सुरक्षित पहुंचाया। क्षतिग्रस्त सड़कों पर श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ा, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। रास्ते में श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गईं। चंबा पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को देर रात एचआरटीसी की 13 बसों के जरिए नूरपुर और पठानकोट रवाना किया गया।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू लगातार इस पूरे अभियान की निगरानी करते रहे और हर पल की जानकारी लेते रहे। वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी खुद भरमौर में मौजूद रहकर राहत कार्यों का नेतृत्व कर रहे हैं।
कुल्लू में मीडिया से बातचीत में सीएम सुक्खू ने राजस्व मंत्री नेगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल, होमगार्ड, जिला प्रशासन चंबा, एनजीओ और स्वयंसेवकों ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाया है। उन्होंने सभी के अथक प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार हर संभव मदद कर रही है।



