पर्यटन नगरी मनाली के अंजनी महादेव नाले में अचानक बादल फट गया जिस कारण नाले में एकाएक तेज बहाव से पानी आया और तबाही मचा दी। बादल फटने से हुई तबाही के कारण आईपीएच विभाग की पानी की योजना को भी नुकसान पहुंचा है जिसमें पानी की पाईपें और मोटर बह गई है। जबकि, इसके अलावा नाले में भारी मलबा आ गया है जिस कारण सड़क को भी नुक्सान पहुंचा है।
हालांकि कि इसमें किसी के जान को किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचा है लेकिन सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इससे सोलंगनाला और धुंधी की तरफ जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों और पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार इससे एक छोटे प्रोजैक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।