मौमस विभाग ने हिमाचल में मंगलवार तक भारी-मध्यम दर्जे की बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भी मानसून लगभग पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर बारिश हुई।
मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों जबकि पश्चिमी भागों में अनेक स्थानों पर बारिश हुई। 2 और 3 जुलाई को भारी बारिश की आंशका हैं।