विश्व की बेहतरीन पैराग्लाइडिंग साइट्स में से एक बीड बिलिंग में अब हवा में करतव करते मानव परिंदे नहीं दिखेंगे। बारिश के मौसम के चलते बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग 2 महीने के लिए बंद कर दी गई है। बीड़ बिलिंग साइट में हजारों लोग रोजाना विजिट करने आते हैं लेकिन अब पर्यटकों को निराश ही लौटना होगा क्योंकि 2 महीने के लिए बंद कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है।
लगातार हो रही बारिश से रास्ते भी बंद
आपको बता दें की लगातार हो रही बारिश से बीड़ बिलिंग के कई रास्तो में भुस्खलन हो रहा है और इसी के चलते पर्यटकों को भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। 2 दिन पहले भी बिलिंग में भूस्खलन के कारण कई पर्यटको के फंसने की खबर सामने आई थी ।