Follow Us:

त्योहारों से पहले मदर डेयरी का तोहफा, सस्ते होंगे डेयरी प्रोडक्ट्स

➤ मदर डेयरी ने दूध के दाम घटाए जीएसटी सुधारों का बड़ा असर
➤ UHT मिल्क पर 5% जीएसटी खत्म कीमत 2 रुपये प्रति लीटर कम
➤ घी और पनीर के दाम भी घटे आम जनता को सीधी राहत



सरकार के हालिया जीएसटी सुधारों का सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब बचाएगा। मंगलवार को मदर डेयरी ने बड़ी राहत देते हुए अपने यूएचटी मिल्क (टेट्रा पैक दूध) के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया।अब तक पैकेज्ड दूध पर 5% जीएसटी लागू था, जिसे केंद्र सरकार ने घटाकर 0% कर दिया है। इस फैसले के बाद मदर डेयरी ने तुरंत अपने दाम कम करने का निर्णय लिया। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।

मदर डेयरी के अनुसार, यह राहत सिर्फ दूध तक सीमित नहीं है। कंपनी ने घी और पनीर की कीमतों में भी कटौती की घोषणा की है। इससे घर-घर की रसोई का खर्च घटेगा और आम उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम त्योहारी सीजन से ठीक पहले आम जनता को बड़ी राहत देने वाला है। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच यह फैसला न केवल उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद होगा, बल्कि बाजार में भी मांग को बढ़ावा देगा।

गौरतलब है कि मदर डेयरी देशभर में रोजाना लाखों लीटर दूध की सप्लाई करती है। ऐसे में कीमतों में की गई यह कटौती बड़े पैमाने पर असर डालेगी।

Mother Dairy Milk Paneer Ghee Price Cut

दरअसल, हाल ही में GST काउंसिल ने बड़ा फैसला लेते हुए पैकेज्ड दूध पर लगने वाले 5% टैक्स को घटाकर शून्य कर दिया है। इस फैसले के बाद कंपनियों ने अपने दामों में कमी की घोषणा करनी शुरू कर दी है।

मदर डेयरी ने स्पष्ट किया कि नया दाम तुरंत प्रभाव से लागू होगा। कंपनी ने केवल दूध ही नहीं बल्कि घी और पनीर की कीमतों में भी कमी का ऐलान किया है। इससे आने वाले दिनों में त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को खासतौर पर फायदा मिलेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होने से बाजार में मांग और बढ़ेगी। इससे किसानों को भी अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा क्योंकि डेयरी कंपनियां ज्यादा मात्रा में दूध खरीदेंगी। वहीं उपभोक्ताओं को सस्ता दूध, पनीर और घी मिलने से रसोई का खर्च कम होगा।

मदर डेयरी ने कहा है कि यह फैसला उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाला उत्पाद उपलब्ध कराने और सरकार के फैसले को लागू करने की दिशा में उठाया गया कदम है।