हिमाचल में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश ने शिमला में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।राजधानी शिमला में मंगलवार को बीते 13 साल में सर्वाधिक 119 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शिमला शहर में बीते 24 घंटों के दौरान 18.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई। यह बीते 13 सालों में जुलाई माह में सर्वाधिक है। इससे पहले शिमला में 108.4 मिलीमीटर बारिश जुलाई 2005 में रिकॉर्ड की गई थी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि मानसून में ऐसी भारी बारिश होती है। शिमला में भारी बारिश का कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आए बादल और नमी से हुई है।
शिमला शहर में सुबह भारी बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और ऊना जिला में खूब मेघ बरसे। ताज़ा बारिश से कई जगह लैंडस्लाइड हुई है कई सड़के बंद है। बारिश के कारण प्रदेश की नदियां नाले उफान पर है।