Follow Us:

पूर्व भाजपा विधायकअरुण कुमार पर भगवान वाल्मीकि को लेकर अभद्र टिप्पणी का आरोप, पुलिस में शिकायत

पूर्व भाजपा विधायक अरुण कुमार पर वाल्मीकि समाज ने अभद्र टिप्पणी का आरोप
वाल्मीकि सभा नगरोटा बगवां ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा शिकायत पत्र
समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचने पर कठोर कार्रवाई की मांग


वाल्मीकि सभा नगरोटा बगवां ने पुलिस अधीक्षक को एक औपचारिक शिकायत पत्र सौंपते हुए नगरोटा बगवां पूर्व भाजपा विधायक अरुण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सभा का कहना है कि दिनांक 19 सितंबर 2025 को एक निजी चैनल में दिए गए एक इंटरव्यू में अरुण कुमार ने भगवान वाल्मीकि जी के जीवन पर अभद्र व अशोभनीय टिप्पणी की।

शिकायत में कहा गया है कि इंटरव्यू के दौरान भगवान वाल्मीकि जी का नाम जोड़कर बेइमानी, चोरी और चकारी जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। इस बयान से न केवल वाल्मीकि समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है बल्कि इसे एक सुनियोजित अपमान के रूप में भी देखा जा रहा है।

सभा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि समाज की धार्मिक आस्था और सम्मान को ठेस न पहुंचे। शिकायत की प्रतियां मुख्यमंत्री कार्यालय और अनुसूचित जाति आयोग को भी भेजी गई हैं।

स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि अगर प्रशासन इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाता तो यह आक्रोश प्रदेश भर में बड़े आंदोलन का रूप ले सकता है।