मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करीब तीन बजे के आसपास घटनास्थल कोटरोपी पहुंच चुके हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा राहत राशि की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख की राहत राशि दी जाएगी, जिसमें से चार लाख राजस्व विभाग और एक लाख एचआरटीसी देगा।
मौके का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तब तक जारी रखा जाएगा जब तक हर किसी को ढूंढ नहीं लिया जाता। प्रदेश में ऐसा हादसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है और हादसे में घायलों को भी इलाज में हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों को भी आश्वासन दिया कि जिन लोगों के मकान इस घटना से गिर गए हैं उन्हें भी एक या दिन के अंदर राहत दी जाएगी।