Follow Us:

मौसम के बदले मिजाज ने बढ़ाई ठंड, रोहतांग सहित लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर बर्फबारी

समाचार फर्स्ट |

प्रदेश भर में बीते दिनों हुई बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया है। बर्फबारी की वजह से मनाली में ठंड भी बढ़ गई है।

बता दें कि रोहतांग दर्रे में एक इंच के लगभग बर्फबारी हुई है, जबकि मनाली और लाहौल की चोटियों में सुबह से बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। 15 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हामटा जोत, इंद्रकिला, हनुमान टिब्बा, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर झील की पहाड़ियों सहित समस्त चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

रोहतांग दर्रे में हालांकि डेढ़ इंच ही बर्फबारी हुई है, लेकिन मौसम के मिजाज ऐसे ही रहे तो दर्रा बर्फ की मोटी चादर ओढ़ सकता है। बहरहाल मौसम के बदलते तेवरों से घाटी में ठंड भी बढ़ने लगी हैं। हालांकि मंगलवार होने के कारण रोहतांग दर्रा सैलानियों के लिए बंद रहा लेकिन लेह और लाहौल-स्पीति के लिए वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।

दूसरी ओर लाहौल के बारालाचा दर्रे सहित शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, बड़ा व छोटा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलांग व नीलकंठ झील सहित सभी चोटियों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। मनाली-लेह मार्ग सहित मनाली-स्पीति मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही सुचारू है।

बता दें कि लाहौल और कुल्लू के मैदानी क्षेत्रों में बारिश का क्रम लगातार जारी है। झमाझम हो रही बारिश से ब्यास व चंद्रभागा नदियों सहित समस्त नाले उफान पर हैं। उधर, एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि बारिश को देखते हुए ब्यास किनारे रहने वाले लोगों को आगाह कर दिया गया है। मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखी जा रही है।