Follow Us:

NSUI का ज्ञापन रंग लाया, HPURC धर्मशाला को मिला 60 लाख!

NSUI ने HPURC धर्मशाला में छात्रों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
कुलपति ने Renovation के लिए 60 लाख स्वीकृत किए
गर्ल्स कॉमन रूम और अन्य कार्यों के लिए भी मिली हरी झंडी


धर्मशाला स्थित HPURC धर्मशाला के छात्रों को लंबे समय से जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें लेकर NSUI HPURC इकाई ने आज कुलपति महोदय के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस ज्ञापन में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में भवन की जर्जर स्थिति, सुविधाओं की कमी और बुनियादी ढांचे में सुधार की मांग रखी।

कुलपति महोदय ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भवन के Renovation के लिए 60 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही गर्ल्स कॉमन रूम और अन्य जरूरी कार्यों को भी जल्द करवाने के आदेश दिए। यह कदम छात्रों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा क्योंकि लंबे समय से छात्र इन सुविधाओं के इंतजार में थे।

NSUI HPURC धर्मशाला ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि छात्रों की आवाज को सुनकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सकारात्मक पहल की है। साथ ही कुलपति ने यह भी आश्वासन दिया कि छात्रों द्वारा उठाई गई अन्य मांगों को भी जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

इस निर्णय से छात्रों में उत्साह और भरोसा बढ़ा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।