पांवटा साहिब में बढ़ते मैड़िकल नशे के कारण हुई युवक की मौत के बाद कैमिस्ट स्टोर मालिकों पर सवाल खड़े हो गये हैं। जो बिना डाक्टर पर्ची के युवाओं को नशे के पूरे वाइल तक बेच रहे है। पांवटा साहिब में इन दिनों खुलेआम मैड़िकल स्टोर अवैध तरीके से दवाएं बेच कर चांदी कूट रहे हैं।
ऐसे में मैड़िकल स्टोर पर लगाम लगाना बेहद जरूरी हो गया है । बीते 27 जून को पांवटा के युवा विक्रांत की औवरडोज से मौत हो गई थी । पुलिस के अनुसार इसके पास से एक IV दवा की शिशी व इन्जैक्शन बरामद हुआ था । वहीं ऐसा सामने आ रहा है कि यह दवा की शिशी पांवटा बाजार के एक मैड़िकल शाॅप से खरीदी गई है।
कुछ मैड़िकल स्टोर IV injaction बेच रहे हैं। उपमंड़ल पांवटा साहिब में पिछले एक वर्ष के आंकड़े उठाए तो एक दर्जन से अधिक युवा नशे की लत के चलते बेसमय मौत का शिकार हुए हैं। हालाँकि इस बात के आंकडे न तो अस्पतालों में हैं न ही कही पुलिस ऐसे रिकार्ड रखती है ।
इस बारे में ड्रग्स इंस्पेक्टर सुरेश चौहान ने कहा की ऐसे मामलों की गहनता से जांच की जाएगी । हालाँकि ज्यादातर झोला छाप डाक्टर जो कि गाँव या दुर्गम क्षेत्रों में चोरी छिपे अपनी दुकाने चला रहे है ऐसे फर्जी डाक्टर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसके अलावा मैड़िकल स्टोर्स की भी जांच की जाएगी अगर कोई अनियमितता या किसी की ऐसी संलिप्त पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाएगी।