मंडी के कोटरोपी में हुए भयंकर हादसे पर परिवहन मंत्री जीएस बाली ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे का शिकार हुई एक बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें से सभी की दर्दनाक मौत हुई है। हालांकि, अभी शवों को बाहर निकालने का काम जारी है, लेकिन बस के टुकड़े हो चुके हैं।
बाली ने कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख राहत राशि देने की भी घोषणा कर दी गई है। इस घटना में प्रदेश के अधिकांश लोग हिमाचल के हैं जो कि अलग-अलग जगहों के हैं। घायलों को भी सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।
गौरतलब है कि मंडी हादसे की सूचना मिलते ही परिवहन मंत्री जीएस बाली सारे काम छोड़ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। फ्लाइट से वह गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे और फिर गाड़ी में घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बाली ने पीड़ितों के परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें सरकार की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी।