➤ ट्रक चालक और पिकअप चालक ने मिलकर मुनीम की गला घोंटकर हत्या की
➤ वाकनाघाट की झाड़ियों से बरामद हुआ शव, शराब पीने के बाद झगड़े से बिगड़ा मामला
➤ कंडाघाट पुलिस ने CCTV और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूपी से दबोचे दोनों आरोपी
सोलन। हिमाचल प्रदेश के कंडाघाट क्षेत्र में पेश आया एक सनसनीखेज हत्या का मामला पूरे इलाके को हिला गया है। पुलिस ने यूपी के रहने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने एक मुनीम प्रेम नारायण (58) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। शव वाकनाघाट के पास झाड़ियों में सड़ी-गली हालत में बरामद हुआ। यह पूरा मामला शराब पीने के बाद हुए झगड़े से जुड़ा बताया जा रहा है।
शुरुआत में मृतक के बेटे शिवा ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने 30 सितंबर को वाकनाघाट के पास झाड़ियों में शव बरामद किया। जांच के दौरान पता चला कि मृतक कंपनी का मुनीम था और ट्रक चालक नीरज के साथ माल लोड कर यूपी से शिमला की ओर आया था। साथ ही एक पिकअप चालक लाखन सिंह भी पीछे-पीछे चल रहा था।

जांच में सामने आया कि 25 सितंबर की रात शराब पीने के बाद ढाबे पर मृतक और ट्रक चालक नीरज के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान आरोपी नीरज ने तिरपाल की रस्सी से प्रेम नारायण का गला घोंट दिया और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। हत्या के बाद दोनों आरोपी सामान्य तरीके से गाड़ियों सहित शिमला की तरफ निकल गए।
कंडाघाट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। सबूत मिलने के बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नीरज कुमार (38), ट्रक चालक निवासी औरैया, यूपी और लाखन सिंह (19), पिकअप चालक निवासी फिरोजाबाद, यूपी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर जांच शुरू कर दी है। इस हत्या कांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस अब यह भी खंगाल रही है कि कहीं इस मामले के पीछे कोई और वजह तो नहीं।



