➤ तीन माह बाद हिमाचल में फिर चमका वीकेंड टूरिज्म
➤ शिमला, कसौली, चायल और धर्मशाला में बढ़ी सैलानियों की भीड़
➤ एडवांस बुकिंग से होटल कारोबारियों के चेहरों पर लौटी रौनक
करीब तीन माह बाद हिमाचल प्रदेश में वीकेंड टूरिज्म ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। लगातार बरसात और भूस्खलन के कारण कुछ महीनों तक धीमी रही सैलानियों की आमद अब फिर से बढ़ गई है। शिमला, नारकंडा, चायल, कसौली और धर्मशाला जैसे पर्यटन स्थलों पर शनिवार-रविवार को पर्यटकों की भीड़ लौट आई है।
दुर्गा पूजा और आगामी त्योहारों की छुट्टियों के चलते गुजरात, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से एडवांस होटल बुकिंग्स बढ़ रही हैं। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों में बुकिंग में 50 से 80 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। शिमला के कुफरी और नारकंडा में वीकेंड पर सैलानियों की आवाजाही इतनी बढ़ गई कि कई होटलों में ऑक्यूपेंसी लगभग पूरी हो गई।
कसौली के होटल और रिसॉर्ट्स में 80 से 90 फीसदी बुकिंग दर्ज की गई है। वहीं चायल में ऑक्यूपेंसी पिछले सप्ताह के मुकाबले 30 प्रतिशत बढ़ी है। इससे पर्यटन उद्योग में नई जान फूंक दी है। होटल, टैक्सी ऑपरेटर, रेस्टोरेंट और छोटे व्यवसायियों के कारोबार पर इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है।
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ हिमाचल के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर ने बताया कि मौसम खुलने के बाद वीकेंड टूरिज्म में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि यह ट्रेंड बरकरार रहा तो आने वाला विंटर सीजन रिकॉर्ड तोड़ कारोबार वाला साबित हो सकता है।
पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने भी माना कि वीकेंड टूरिज्म में सुधार से न केवल होटल और होमस्टे संचालकों, बल्कि टैक्सी ड्राइवरों और छोटे दुकानदारों को भी सीधा लाभ हो रहा है। विभाग ने बताया कि अब राज्यभर में “Welcome Himachal” अभियान को और मजबूती से लागू किया जाएगा ताकि पर्यटकों को सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिल सके।



