पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब के पर्यटकों ने दो पुलिस जवानों को धुन डाला है। यह घटना मनाली स्थित रामबाग चौक पर पेश आई जहां पंजाबी पर्यटकों ने अपनी गाड़ी चौक पर खड़ी कर रखी थी कि जब पुलिस ने उन्हें यहां से गाड़ी हटाने को कहा तो पंजाबी पर्यटक पुलिस से उलझ पडे़ और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। मनाली पहुंचे पर्यटकों में एक महिला और पुरूष ने पुलिस जवान और महिला होमगार्ड के साथ मारपीट की। जिससे पुलिस जवान और होमगार्ड को चोटें पहुंची है।
इसकी सूचना मिलते ही मनाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट करने वाले पंजाबी पर्यटक महिला और पुरूष को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 506 और 32 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी मनाली शेर सिंह ठाकुर के अनुसार पुलिस ने मारपीट करने वाले पर्यटकों के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि उक्त पर्यटकों ने गलत तरीके से मनाली रामबाग चौक पर गाड़ी खड़ी की थी और पुलिस जवान और महिला होमगार्ड ने पर्यटकों को गाड़ी हटाने के लिए कहा था कि वे उनके साथ उलझ पडे़ और मारपीट करने पर उतर गए जिस कारण पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।