सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार से अपने मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास के चलते समय से पहले आकर खली से मिले और उन्हें बधाई दी। CM जयराम ठाकुर का कहना है कि वो खली का शो देखने नहीं आ सके इस बात का उन्हें अफसोस है। शिमला से उन्होंने आने की पूरी तैयारी कर ली थी। हैलिकॉप्टर भी तैयार हो गया था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वो नहीं आ सके।
मंडी जिला के दो दिवसीय प्रवास पर आए खली को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि खली ने बढ़िया शो आयोजित किया और इसे फ्री में दिखाकर लोगों का मनोरंजन किया। सीएम ने कहा कि सोलन में शो वाले दिन उनका शैड्यूल पहले से तय है, लेकिन वो वहां पर जाकर शो देखने की पूरी कोशिश करेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस इवेंट को लेकर भी तरह-तरह की बातें हुई। लेकिन इस इवेंट के माध्यम से हिमाचल प्रदेश को विश्व मानचित्र पर नई पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि हिमाचल का कोई भी सपूत किसी भी क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करे तो उन्हें सरकार पूरा सहयोग करेगी।