Follow Us:

शराब के MRP से ज्यादा दाम वसूलने वालों की खैर नहीं, लगेगा जुर्माना

समाचार फर्स्ट |

शराब की बिक्री पर एमआरपी से अधिक दाम वसूलने वाले विक्रेताओं की अब खैर नहीं है। आबकारी एवं कराधान विभाग ठेका संचालकों पर सख्त नजर आ रहा है। यदि कहीं पर कोई शराब के एमआरपी से अधिक के दाम वसूलता है तो उसके प्रति विभाग द्वारा जुर्माना किया जाएगा। यही नहीं यदि बार-बार उसकी शिकायत आती है तो ठेकेदार का लाइसैंस तक रद्द करने का प्रावधान है।

आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा उपभोक्ता की सुविधा के लिए हर शराब के ठेके में रेट लिस्ट लगाई जाएगी, वहीं, शराब की रेट लिस्ट के साथ उसमें संबंधित एरिया के विभागीय अधिकारियों के नंबर भी लगाए जाएंगे। ताकि उपभोक्ता उस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकें। इसके अलावा शराब के निर्धारित रेट ऑनलाइन भी चैक किए जा सकते हैं।