शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने गुरूवार को शिमलामें कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। सीयू कांगड़ा में ही बनेगी ओर जल्द ही इसपर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन, सीयू मामले में शाहपुर के लोगों के हितों और भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
अवैध हॉटेल निर्माण मामले पर सरवीण चौधरी ने बताया कि शुक्रवार यानी कल विभाग अपना पक्ष हाइकोर्ट में रखेगा और कोर्ट ने जो जानकारी मांगी है उसको भी मुहैया करवाया जाएगा। धर्मशाला ने 13 होटल पूरी तरह से अवैध है बाकी कुछ होटल का हिस्सा भी अवैध है। जिन हॉटेल मालिकों ने सरकार द्वारा लाई गई पॉलिसी के तहत अप्लाई किया है उनके लिए विभाग रियायत की मांग करेगा। बाकी कोर्ट का जो भी आदेश होगा उनका पालन किया जाएगा।