वन सुरक्षा गार्ड अपने पैसे से खुद की सुरक्षा के लिए जो बंदूकें खरीदेंगे वन विभाग इस पर उनको सिर्फ अनुदान देगी। यानी कि विभाग उनको जो बंदूकें देने का दावा कर रहा था सभी खोखले साबित हुए है। वन विभाग के मुख्य सचिव तरुण कपूर ने बताया कि वन कर्मी खुद के पैसे से बंदूक खरीदेंगे जिस पर विभाग सिर्फ सब्सिडी देगा।
वन मंत्री गोविन्द ठाकुर ने बताया कि 500 वन रक्षकों को पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर पहले हथियारों के लिए पैसा दिया जाएगा। वन विभाग की तरफ से वन रक्षकों को 12 हजार रुपए अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाए जाएगें। उसके बाद वन कर्मी अपने हिसाब से बंदूक खरीद सकता है।
लेकिन ऐसी कोई भी बंदूक नही है जिसकी कीमत 30-35 हज़ार से कम हो। इसलिए साफ है कि 12 हजार के अलावा जो पैसा बंदूक खरीदने के लिए लगेगा वह वन रक्षक अपनी जेब से देगा।