Follow Us:

सीएम सुक्खू का बड़ा कदम, मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट के लिए ऐप बनेगा

सीएम सुक्खू ने मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट ऐप बनाने के दिए निर्देश
एक महीने में ऐप विकसित कर शुरू करने के आदेश
ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और कैशलैस सुविधा से मरीजों को राहत



मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल टेस्टों की ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को ऐप विकसित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा सुधार साबित होगा।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर एक महीने के भीतर यह ऐप तैयार करे। इसके शुरू होने के बाद लोगों को अस्पतालों में टेस्ट की फीस जमा करवाने के लिए लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। ऐप के माध्यम से लोग अपने मेडिकल टेस्ट की ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे और साथ ही विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को कैशलैस और सुलभ बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठा रही है। प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीनरी स्थापित की जा रही है, ताकि लोगों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि सरकार ने आगामी वर्षों में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं और अधोसंरचना के विकास पर 3,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने का निर्णय लिया है।

सरकार का फोकस स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र पर है, जिन्हें मुख्य प्राथमिकता के रूप में रखा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा और शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं लागू की गई हैं, जो आने वाले समय में प्रदेश के विकास की दिशा तय करेंगी।