➤ पंजाब में CBI की बड़ी कार्रवाई, DIG हरचरण सिंह भुल्लर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
➤ 5 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकारते समय DIG को पकड़ा गया
➤ कार्रवाई से प्रशासनिक और पुलिस गलियारों में मचा हड़कंप
पंजाब में केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। रोपड़ रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी CBI की पूर्व नियोजित ट्रैप कार्रवाई के तहत की गई।
सूत्रों के अनुसार, CBI को कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि DIG भुल्लर रिश्वत लेकर मामलों में पक्षपात करते हैं। इसके बाद एजेंसी ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप बिछाया और जैसे ही DIG ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, CBI की टीम ने मौके पर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई से पूरे पंजाब पुलिस विभाग और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। CBI अब इस मामले की तह तक जाने में जुटी है और यह जांच भी की जा रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में अन्य अधिकारी भी शामिल थे।
CBI अधिकारियों का कहना है कि आरोपी DIG के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि इस रिश्वतखोरी से जुड़े अन्य सबूत भी जुटाए जा सकें। वहीं, इस गिरफ्तारी से पंजाब सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को बल मिला है।
CBI ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। DIG स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि भ्रष्टाचार चाहे ऊंचे पद पर क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।



