पंडोह बांध हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में व्यास नदी पर बना एक तटबन्ध बांध है। ब्यास परियोजना के अन्तर्गत यह बांध 1977 में बनकर तैयार हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य जलविद्युत शक्ति जनन है। ये बांध 76 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। कुल्लू और मनाली इन दोनों स्थानों की बिजली आपूर्ति यहीं से होती है। कुल्लू से मनाली मार्ग पर पड़ने के कारण और अपनी मन को मोह लेने वाली सुन्दरता के कारण ये हमेशा ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है।
भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) बांध के विकास, प्रबंधन पंडोह बांध की देखरेख करता है। बांध बनाने के लिये जो पानी रोका गया है वो सुंदर झील में तब्दील हो गया है ।
हणोगी माता के मंदिर से ये बांध बहुत अद्भुत दिखाई देता है। ऐसा जान पड़ता है कि नदी का किनारा ऊँचा होता जा रहा है। लेकिन फिर धीरे धीरे फिर उतराई कम नज़र आने लगती है जो मनोहरं झांकी प्रस्तुत करती है।