Follow Us:

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने मनाया 83वां जन्मदिन, मैक्लोडगंज में भी दिखा उत्साह

मृत्युंजय पुरी |

तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने शुक्रवार को अपना 83वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। उनका यह समारोह जम्मू-कश्मीर के लद्दाख हुआ। तिब्बती धर्मगुरु पूर्व निर्धारित समारोहों में भाग लेने के लिए इन दिनों लद्दाख में हैं। वहीं, धर्मगुरु के जन्मदिन पर आज मैक्लोड़गंज में पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए पूजा की गई इस दौरान हजारों लोग मैक्लोडगंज दलाई लामा टैंपल पहुंचे जहां उन्होंने धर्मगुरु की लंबी आयु की प्रार्थना की। इस दौरान निर्वासित तिब्बत सरकार और स्थानीय लोगों के साथ विदेशी भी मौजूद रहे।

दलाईलामा का जन्म उत्तरी तिब्बत में 6 जुलाई, 1935 को आमदो के एक छोटे गांव तकछेर में किसान परिवार में हुआ था। 4 साल की आयु में ल्हामो दोंडुब नाम का वह बालक 13वें दलाईलामा थुबतेन ग्यात्सो द्वारा 14वें दलाईलामा के अवतार के रूप में पहचाना गया।

भले ही दलाईलामा मैक्लोडगंज में नहीं हैं लेकिन, उनके जन्मदिन के लिए तिब्बती समुदाय के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह है। इस दौरान मुख्य बौद्ध मंदिर में पूजा होगी और भिक्षु दलाईलामा की दीर्घायु के लिए पूजा-अर्चना करेंगे।