Follow Us:

तकनीकी गड़बड़ी से हिमाचल पुलिस की बी-एक परीक्षा रद्द, 4,461 जवान प्रभावित

बी-एक परीक्षा सर्वर फेल होने से रद्द
4,461 पुलिस जवान प्रभावित, अब होगी दोबारा परीक्षा
आठ साल बाद आयोजित परीक्षा तकनीकी गड़बड़ी से ठप


हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और एएसआई पद पर पदोन्नति के लिए आयोजित की गई बी-एक परीक्षा को अचानक रद्द करना पड़ा है। रविवार को ऑनलाइन परीक्षा के दौरान सर्वर फेल हो गया, जिससे कंप्यूटर्स हैंग होने लगे और प्रश्नपत्र सबमिट ही नहीं हुए। इस स्थिति के बाद परीक्षा को रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।

यह परीक्षा करीब आठ साल बाद आयोजित की जा रही थी, ऐसे में हजारों जवानों में पदोन्नति की उम्मीदें जगी थीं। जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें कुल 4,461 पुलिस जवान शामिल हुए। सुबह के सत्र में 2,696 और शाम के सत्र में 1,765 परीक्षार्थियों को टेस्ट देना था।

जैसे ही परीक्षा के दौरान तकनीकी गड़बड़ी हुई, केंद्रों में हड़कंप मच गया। कई परीक्षार्थी काफी देर तक सिस्टम चालू होने का इंतजार करते रहे, मगर अंत में ऑनलाइन टेस्ट सबमिट न होने के कारण परीक्षा रद्द घोषित करनी पड़ी।

यह परीक्षा कराने का जिम्मा हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया था। वहीं पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा प्रभारी बनाया गया था। इससे पहले यह परीक्षा 21 सितंबर को होनी थी, मगर भारी बारिश के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

पुलिस विभाग ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश दिए थे। यहां तक कि शनिवार को भी मुख्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और परीक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई थी।

अब पुलिस विभाग जल्द ही नई तिथि की घोषणा करेगा, ताकि प्रभावित जवानों की पदोन्नति प्रक्रिया में और देरी न हो। इस घटना से परीक्षार्थियों में निराशा साफ झलकी, क्योंकि उनका लंबे समय से इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है।