Follow Us:

जावड़ेकर : अब CBSE नहीं ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ आयोजित करेगी NET, JEE और NEET की परीक्षाएं

समाचार फर्स्ट |

NEET, JEE मेन्स, यूजीसी नेट, प्रबंधन से जुड़ी सीमैट और फार्मेसी से जुड़ी जीपैट परिक्षाओं का आयोजन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कराएगी। पहले ये परीक्षाएं सीबीएसई कराती थीं। केंद्रीय मानव सांसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एनटीए अब यूजीसी नेट की परीक्षा दिसंबर में आयोजित करेगी। नीट की परीक्षा का आयोजन हर साल फरवरी और मई में करायेगी। जबकि, जेईई (मेन्स) की परीक्षा हर साल जनवरी और अप्रैल में होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि छात्र दोनों बार परीक्षा दे सकते हैं।

 

प्रवेश के लिए दोनों में से उच्च प्राप्तांक पर विचार किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि इन परीक्षाओं के संदर्भ में पाठ्यक्रम, पश्नों के रूप और भाषा के विकल्प के बारे में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा की फीस में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जावड़ेकर ने बताया कि  ये परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित होंगी। इस बारे में छात्रों को घर पर या किसी केंद्र पर अभ्यास करने की सुविधा दी जायेगी।