Follow Us:

विश्व विजेता रेणुका ठाकुर का हिमाचल में भव्य स्वागत, मां हाटेश्वरी के किए दर्शन

➤ वर्ल्ड कप विजेता तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर शिमला पहुंचीं, हुआ जोरदार स्वागत
➤ शिमला आते ही मां हाटेश्वरी मंदिर में किए दर्शन, लोगों ने लीं सेल्फियां
➤ पीएम मोदी ने रेणुका की मां को किया विशेष प्रणाम, कहा – “उनका समर्पण प्रेरणादायक है”


शिमला। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और वर्ल्ड कप विजेता तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर आज अपने गृह नगर शिमला लौटीं। महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में भारत की जीत के बाद यह उनका पहला हिमाचल दौरा था, जहां लोगों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।

रेणुका ठाकुर हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं। जैसे ही वह शिमला पहुंचीं, उन्होंने मां हाटेश्वरी माता मंदिर में दर्शन किए और अपनी कुलदेवी के चरणों में शीश नवाया। इस दौरान मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने रेणुका के साथ सेल्फियां लीं और भारत की जीत पर उन्हें बधाई दी।

मां हाटेश्वरी के दर्शन करती हुईं रेणुका।

रेणुका सिंह ठाकुर ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान भारत के लिए 7 में से 5 मैच खेले और तीन महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। हालांकि विकेट की संख्या कम रही, लेकिन उनकी किफायती गेंदबाजी ने हर मैच में विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची थी, तब पीएम मोदी ने रेणुका की मां के प्रति विशेष सम्मान व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था – “रेणुका, आपकी मां को मैं विशेष प्रणाम करना चाहूंगा। उन्होंने एक सिंगल पेरेंट होते हुए आपको आगे बढ़ाने में जो संघर्ष किया, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।”

रेणुका ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल की मिट्टी और लोगों का प्यार उन्हें हमेशा नई ऊर्जा देता है। उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि हिमाचल की और भी बेटियां क्रिकेट में देश का नाम रोशन करें।