Follow Us:

मुख्यमंत्री सुक्खू ने मंडी में आपदा प्रभावितों को दी 81 करोड़ की राहत राशि

➤ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंडी में 4,914 आपदा प्रभावित परिवारों को 81.28 करोड़ की राहत राशि दी
➤ पूरी तरह क्षतिग्रस्त मकानों के 1,513 लाभार्थियों को मिली पहली किस्त
➤ मुख्यमंत्री ने ‘मधु-मांडव’ पहल की शुरुआत कर प्रभावितों को आत्मनिर्भरता की राह दिखाई


मंडी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने रविवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में आपदा प्रभावित परिवारों को 81.28 करोड़ रुपये की राहत राशि वितरित की। यह राशि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से 4,914 लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई गई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन मकानों को आपदा में पूरी तरह नुकसान हुआ था, उन 1,513 लाभार्थियों को 7 लाख रुपये में से 4 लाख रुपये की पहली किस्त जारी की गई है। इनमें 781 लाभार्थी मंडी, 631 कुल्लू और 101 बिलासपुर जिले के हैं।
वहीं, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए 3,401 लाभार्थियों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। इसमें 1,547 मंडी, 1,541 कुल्लू और 313 बिलासपुर के परिवार शामिल हैं।

अब तक मंडी जिले के 4,375 प्रभावित परिवारों को 14.46 करोड़ रुपये की राहत दी जा चुकी है। फिलहाल जिले में 72 करोड़ रुपये की लागत से 27 आपदा न्यूनीकरण परियोजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा, 18.84 करोड़ रुपये की लागत की पांच नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है और सात प्रस्ताव प्रक्रिया में हैं।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘मधु-मांडव’ पहल की शुरुआत की। यह पहल मुख्य रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मधुमक्खी पालन को आजीविका का साधन बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ मधुमक्खी पालन इकाइयां स्थापित करने का प्रशिक्षण और सहयोग मिलेगा।
यहां उत्पादित शहद को ‘हिम-ईरा मांडव’ ब्रांड के तहत बाजार में उतारा जाएगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सराज विधानसभा क्षेत्र के पंगलूर गांव की बच्ची निकिता को 7.95 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। निकिता ने हाल ही में बाढ़ में अपने माता-पिता को खो दिया था। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि निकिता के लिए अतिरिक्त 21 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि “निकिता जैसी बेटियां अकेली नहीं हैं, प्रदेश सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है।”

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक चंद्र शेखर, अनिल शर्मा, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, रंगीला राम राव, प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी मंडी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, नागरिक आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।