उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के मालपा के निकट बादल फटने से अचानक आई बाढ से 11 लोग लापता हो गए। इनमें से चार लोगों के शव बरामद हो गए हैं, जबकि सेना के 8 जवान अब भी लापता हैं। इसके चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रोक दी गई है। मालपा में शिव मंदिर के पास यह घटना घटी है।वहीं, SSB के बचाव दल ने अब तक चार शव बरामद किए हैं।
बादल फटने की घटना रात्रि 2 बजकर 45 मिनट की है। धारचूला से 8 किमी दूर ऐलागाड से हाइवे बंद है। मांगती और सिमखोला में मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गए। काली नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मालपा नाला उफान में आने से तीन होटल बह गए। साथ ही दर्जनों लोग घायल हैं। इससे नदी किनारे अलर्ट जारी कर दिया है।