Follow Us:

Watch:कुल्लू की तीर्थन घाटी में भीषण आग, पूरा गांव जलकर खाक!

➤ कुल्लू जिले की तीर्थन घाटी के झनियार गांव में भीषण अग्निकांड
16 घर, दो मंदिर और छह गौशालाएं जलकर खाक
20 से अधिक परिवार बेघर, सड़क न होने से दमकल वाहन नहीं पहुंच पाए


कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार विधानसभा क्षेत्र में रविवार दोपहर भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में लगी आग से 16 घर, दो मंदिर और छह गौशालाएं जलकर खाक हो गए। इस घटना में 20 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं और करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

कुल्लू के बंजार में भीषण अग्निकांड में 13 घर जले।

जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और नुकसान का आकलन कार्य जारी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग दोपहर करीब पौने दो बजे लगी, जिससे ग्रामीणों द्वारा सर्दियों के लिए रखा गया चारा भी पूरी तरह जल गया।

बंजार में भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर खाक।

गांव में सड़क सुविधा न होने के कारण दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लकड़ी के घरों के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। शाम 5:30 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका।

विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन से फौरी राहत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूरा गांव आग की लपटों में समा गया है और अब लोगों के पास रहने को घर तक नहीं बचा।

बंजार में भीषण अग्निकांड में पूरा गांव जलकर खाक।

इस भीषण घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। सर्दियों की ठंड में जब तापमान माइनस डिग्री के करीब है, ऐसे समय में ग्रामीणों के सिर से छत छिन जाना दिल दहलाने वाला दृश्य है।

प्रारंभिक राहत की बात यह है कि आग के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने समय रहते अपने पालतू मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।