➤ अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ी, घर पर हुए बेहोश
➤ मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत स्थिर
➤ बेहोशी के कारणों का पता लगाने के लिए न्यूरोलॉजिकल टेस्ट किए गए
बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ और दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के क्रिटिकेयर एशिया अस्पताल (CritiCare Asia Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात अभिनेता अपने घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने इस खबर की पुष्टि की है। बिंदल ने मीडिया को बताया कि गोविंदा को बेचैनी और भ्रम की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें रात 1 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
61 वर्षीय अभिनेता की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है। गोविंदा के मैनेजर शशि शिंदे ने भी हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि अभिनेता को चक्कर आ रहे थे और उनका सिर भारी महसूस हो रहा था, इसलिए न्यूरोलॉजिस्ट से जांच कराने के लिए उन्हें भर्ती किया गया। मैनेजर ने यह भी स्पष्ट किया कि चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन वे बेहोशी के कारण का पता लगाना चाहते हैं। अस्पताल में उनकी बेटी टीना उनके साथ हैं।
अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, गोविंदा के कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं और अब उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। खासकर, बेहोशी और ‘डिसओरिएंटेशन’ (भ्रम की स्थिति) के कारणों को जानने के लिए न्यूरोलॉजिकल कंसल्टेशन लिया जा रहा है। गौरतलब है कि गोविंदा अपनी हालिया उपस्थिति में अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल गए थे, जहां वह थोड़े विचलित दिखाई दिए थे। उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के सहयोगियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। पिछले साल भी एक दुर्घटना के चलते गोविंदा को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था, जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चल जाने से उनके पैर में चोट लगी थी।



