➤ लोक निर्माण मंत्री ने अनोखी डाली मेले में की शिरकत
➤ मेले को जिला स्तरीय घोषित करने का आश्वासन
➤ जाठियादेवी के समीप 2600 बीघे में बनेगा नया सेटेलाइट टाउन
हिमाचल प्रदेश के समृद्ध लोक जीवन, कला और परंपराओं को दर्शाने वाले तीन दिवसीय अनोखी डाली मेले के दूसरे दिन शिमला ग्रामीण क्षेत्र के जुब्बड़हट्टी में आयोजन का भव्य स्वरूप देखने को मिला, जिसमें प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं होते बल्कि सामाजिक मेल-जोल, सांस्कृतिक संरक्षण और सामुदायिक पहचान को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

अपने संबोधन में उन्होंने हिमाचल की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय लोक परंपराओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनोखी डाली मेला ऐतिहासिक महत्व रखता है और इसे जिला स्तरीय दर्जा देने पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं को मेला सफलतापूर्वक आयोजित करने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि भविष्य में इसे और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में सड़क निर्माण, पेयजल सुविधाओं और बिजली वोल्टेज की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कई टूटे-फूटे मार्गों की मरम्मत और मेटलिंग का कार्य आगामी गर्मियों से पहले पूरा कर दिया जाएगा।

कार्यक्रम में मंत्री ने बड़े विकास प्रस्ताव की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जाठियादेवी के समीप लगभग 2600 बीघे भूमि में नया सेटेलाइट टाउन विकसित किया जाएगा, जिस पर करीब 1300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से क्षेत्र की चार से पांच पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और भूमि अधिग्रहण के दौरान ग्रामीणों को उचित मुआवजा सुनिश्चित किया जाएगा।

इसके अलावा, मंत्री ने धमून पंचायत के लिए 5 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की और कहा कि क्षेत्र में तीन बड़ी पेयजल योजनाएँ तेजी से आगे बढ़ रही हैं जो पूर्ण होने पर स्थानीय आबादी की पानी समस्या का स्थायी समाधान करेंगी।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें पंचायत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और मेला समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



