➤ धर्मशाला शीतकालीन सत्र से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई एसडीएम बदले गए
➤ पांच बीडीओ के तबादले, कई अधिकारियों को सचिवालय रिपोर्ट करने के निर्देश
➤ शशि शर्मा हिमाचल वाटर मैनेजमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त, लाल सिंह कौशल एससी-एसटी निगम के सदस्य बने
हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मशाला शीतकालीन सत्र शुरू होने से एक दिन पहले व्यापक प्रशासनिक फेरबदल किया है। आदेशों के अनुसार एसडीएम कोटली असीम सूद को आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कांगड़ा तैनात किया गया है और वे मनीष कुमार सोनी को कार्यभार मुक्त करेंगे।
इसी तरह कल्पा के सहायक आयुक्त एवं तहसीलदार अभिषेक बरवाल को एसडीएम सिविल कोटखाई नियुक्त किया गया है। कुनिका को एसडीएम कम परियोजना निदेशक डीआरडीए केलांग की जिम्मेदारी दी गई है।
चंबा सदर के सहायक आयुक्त दीक्षित राणा को एसडीएम कोटली, परागपुर के चिराग शर्मा को उपायुक्त हमीरपुर कार्यालय में सहायक आयुक्त, एसडीएम चच्योट बी सिंह को एसडीएम बालीचौकी, जबकि बालीचौकी के एसडीएम देवीराम को चच्योट भेजा गया है।
एसडीएम भरमौर के रूप में राजेश कुमार, एसडीएम चुराह के रूप में चेतन चौहान को नियुक्त किया गया है।
साथ ही विपिन कुमार, अमनदीप सिंह और पूजा को सचिवालय कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
एसडीएम केलांग आकांक्षा शर्मा और एसडीएम कोटखाई मोहन लाल अपनी छुट्टियां पूरी होने के बाद सचिवालय को रिपोर्ट करेंगे।
5 बीडीओ के तबादले
सरकार ने पांच सहायक आयुक्त विकास (बीडीओ) के तबादले भी किए हैं।
-
प्रवीण कुमार — धर्मपुर से बदलकर कल्पा
-
अंशु चंदेल — सुरानी (कांगड़ा) से खुंडियां
-
कार्तिकेय शर्मा — टुटू से जुन्गा
-
डॉ. अभिषेक सिंह ठाकुर — शिलाई से संगड़ाह
-
बबिता धीमान — बिलासपुर से रामशहर
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां
-
रविंद्र सहगल को उपनिदेशक पद पर पदोन्नत कर तैनाती दी गई।
-
शशि शर्मा को हिमाचल प्रदेश वाटर मैनेजमेंट बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
-
लाल सिंह कौशल को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति निगम का गैर-सरकारी निदेशक मंडल सदस्य बनाया गया है।



