Follow Us:

चंडीगढ़–रिकांगपिओ तीन दिन, शिमला से रोज चलेगी हेली टैक्सी, जानें

➤ चंडीगढ़–संजौली–रामपुर–रिकांगपिओ रूट पर हेली टैक्सी सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगी
➤ शिमला–रिकांगपिओ रूट पर हेरिटेज एविएशन की रोजाना हेली टैक्सी सेवा शुरू होगी
➤ सरकार ने पवन हंस और हेरिटेज एविएशन के साथ करार; सफल ट्रायल के बाद जल्द तय होगी किराया व शुरूआत तिथि


हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़, शिमला और किन्नौर को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित हेली टैक्सी सेवा अब शुरू होने के बिलकुल करीब है। प्रदेश सरकार ने इन सेवाओं के लिए पवन हंस लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार कर दिया है। इससे दुर्गम इलाकों में आवाजाही आसान होगी और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

पवन हंस कंपनी चंडीगढ़–संजौली–रामपुर–रिकांगपिओ और रिकांगपिओ–रामपुर–संजौली–चंडीगढ़ रूट पर सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, गुरुवार और शनिवार) उड़ानें संचालित करेगी। वहीं हेरिटेज एविएशन द्वारा शिमला–रिकांगपिओ–शिमला रूट पर सातों दिन हेली टैक्सी सेवा चलाई जाएगी।

दोनों कंपनियों ने अपने रूटों पर सफल ट्रायल उड़ानें पूरी कर ली हैं। फिलहाल सेवाएं रिकांगपिओ के आईटीबीपी हेलीपैड से शुरू होंगी। शारबो हेलीपोर्ट तैयार होने के बाद संचालन वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

सरकार अगले सप्ताह किराये की दरें, हेलिकॉप्टर की सीट क्षमता, और सेवा की औपचारिक शुरूआत की तिथि तय करेगी। हेली टैक्सी सेवा से शिमला और किन्नौर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं आपातकालीन स्थिति में एयर एंबुलेंस की तरह भी इसका उपयोग कर मरीजों को बड़े अस्पतालों तक तेजी से पहुंचाया जा सकेगा।