Follow Us:

हिमाचल में राजभवन का नाम बदला, अब होगा लोकभवन

➤ हिमाचल में राजभवन का नाम अब लोकभवन, अधिसूचना जारी
➤ सभी सरकारी दस्तावेज, वेबसाइट, नामपट्ट में बदलाव की प्रक्रिया शुरू
➤ केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्यपाल की मंजूरी से औपचारिक नाम परिवर्तन लागू


हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव करते हुए राजभवन का नाम आधिकारिक रूप से बदलकर लोकभवन कर दिया है। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल की मंजूरी के बाद जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया कि अब से सभी आधिकारिक पत्राचार, सरकारी दस्तावेज, भवन संकेतक, वेबसाइट और रिकॉर्ड में “राजभवन” की जगह “लोकभवन” शब्द का प्रयोग अनिवार्य होगा।

अधिसूचना के बाद विभागों ने रिकॉर्ड अपडेट करने का काम तेज कर दिया है। राजभवन परिसर में लगे नामपट्ट, संकेत बोर्ड और आधिकारिक प्रतीकों को बदलने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अलग-अलग विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित समयसीमा में सभी प्लेटफॉर्म पर नया नाम प्रतिबिंबित किया जाए।

केंद्र सरकार ने हाल ही में सभी राज्यों में राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने का निर्णय लिया था। उसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में यह अमल किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार “लोकभवन” नाम जनता की भागीदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व करता है, इसलिए इसे लागू करना समयानुकूल कदम है।