➤ बिलासपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 5 लाख की ठगी
➤ आरोपी ने रेलवे/सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर राशि ट्रांसफर करवाई
➤ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सदर थाना में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायत के अनुसार बिलासपुर के आईटीआई निवासी नोबल गुप्ता को कुल्लू के प्रेम सिंह वर्मा ने रेलवे या सचिवालय शिमला में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बदले भारी रकम की मांग की गई। पीड़ित युवक झांसे में आ गया और 9 जनवरी 2025 को बैंक के माध्यम से आरोपी के खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
पैसा मिलने के बाद आरोपी मुकर गया—न नौकरी दिलाई, न ही पैसे लौटाए। इसके बाद उसने पीड़ित के फोन उठाना भी बंद कर दिया।
एएसपी शिव कुमार चौधरी के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।



