Follow Us:

HPBOSE ने डीएलएड और TET परीक्षाओं का वार्षिक शेड्यूल जारी किया, जानें

➤ स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (CET), TET और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का वार्षिक शेड्यूल जारी किया
➤ अप्रैल, मई, जून और नवंबर–दिसंबर में शुरू होंगी अलग-अलग परीक्षाएं, आवेदन तिथियां भी पहले से तय
➤ तिथियों के टकराव से बचने के लिए HPU ने M.Ed डेटशीट वापस ली, जल्द जारी होगी नई तिथि सूची


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2026 के लिए डीएलएड, अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का वार्षिक शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड का कहना है कि प्रदेश में विभिन्न विभागीय भर्तियों और प्रवेश परीक्षाओं के बीच तिथियों का टकराव लगातार सामने आता रहा है, जिसे रोकने के लिए यह शेड्यूल पहले से घोषित किया गया है। इस निर्णय से अभ्यर्थियों को परीक्षा व तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, वहीं विभागों का प्रशासनिक प्रबंधन भी सुचारू रहेगा।

बोर्ड के अनुसार 26 अप्रैल 2026 को एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा (ईएमआरएसएसटी) आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदक मार्च 2026 में आवेदन कर सकेंगे। डीएलएड (CET) परीक्षा 31 मई 2026 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए आवेदन अप्रैल 2026 में लिए जाएंगे। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं की घोषणा इसलिए समय से कर दी गई है ताकि किसी भी विभागीय परीक्षा के साथ डेट का क्लैश न हो और किसी उम्मीदवार को नुकसान न उठाना पड़े।

अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) का सबसे विस्तृत कार्यक्रम जून और नवंबर–दिसंबर के लिए तय किया गया है। पहले चरण में 7 जून से 21 जून 2026 तक अलग-अलग विषयों के TET आयोजित होंगे। 7 जून को पांचवीं और दसवीं तक के विशेष शिक्षकों का TET दो सत्रों में आयोजित होगा। 13 जून को सुबह TGT Arts और शाम को मेडिकल TET होगा, जबकि 14 जून को सुबह JBT TET और शाम को TGT संस्कृत का TET लिया जाएगा।

17 जून को धर्मशाला में पंजाबी और उर्दू TET आयोजित होगा, उसके बाद 21 जून को सुबह TGT नॉन मेडिकल और शाम को TGT हिंदी परीक्षा होगी।

दूसरे चरण के तहत 22 नवंबर से 13 दिसंबर 2026 तक TET का दूसरा राउंड चलेगा। 22 नवंबर को सुबह TGT Arts और शाम को TGT मेडिकल परीक्षा होगी। 29 नवंबर को सुबह JBT TET और शाम TGT संस्कृत परीक्षा निर्धारित है। 6 दिसंबर को सुबह TGT नॉन मेडिकल और शाम को हिंदी TET आयोजित किया जाएगा। 12 दिसंबर को पांचवीं तक के विशेष शिक्षकों का TET सुबह और दसवीं तक के शिक्षकों का TET शाम को होगा। 13 दिसंबर को धर्मशाला में पंजाबी और उर्दू TET आयोजित होगा।

इसी बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) ने विद्यार्थियों की आपत्तियों के बाद एमएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की डेटशीट को वापस लेने का निर्णय लिया है। छात्रों ने शिकायत की थी कि निर्धारित की गई कई परीक्षाएं आंतरिक गतिविधियों, प्रैक्टिकल शेड्यूल और अन्य कोर्स परीक्षाओं से टकरा रही थीं, जिससे तैयारी प्रभावित होती। छात्रों की लिखित और मौखिक आपत्तियों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समीक्षा की और डेटशीट को वापस ले लिया।

परीक्षा नियंत्रक श्याम लाल कौशल ने कहा कि परीक्षा तिथियों के टकराव की शिकायतें सही पाई गईं। अब नई तिथि सूची सभी शिक्षण इकाइयों, विभागों और संबद्ध कॉलेजों के सहयोग से दोबारा तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय ने सभी संबंधित शाखाओं को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं, जबकि संशोधित तिथि सूची जल्द वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी और प्रमुख अखबारों में भी जारी की जाएगी।