➤ देहरा पुलिस ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचे गिराए
➤ NDPS मामलों में शामिल 23 आदतन अपराधियों की पहचान, 6 की सरकारी भूमि पर कब्जे की पुष्टि
➤ राजस्व विभाग के आदेश पर 4 अवैध निर्माण ध्वस्त, 2 मामलों में कार्रवाई जारी
गौरव सेठी
मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ किए गए नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत पुलिस जिला देहरा ने नशा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नशे से जुड़े अपराधों पर प्रभावी प्रहार करते हुए न केवल NDPS मामलों में शामिल आरोपियों की पहचान की, बल्कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए अवैध ढांचों को भी ध्वस्त किया।

देहरा पुलिस ने अभियान के दौरान NDPS Act के तहत दर्ज पुराने मामलों का गहराई से विश्लेषण किया और इनमें शामिल 23 आदतन अपराधियों की पहचान सुनिश्चित की। गुप्त सूचनाओं और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पता चला कि इनमें से 6 आरोपियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया हुआ था।

इस पर पुलिस जिला देहरा ने राजस्व विभाग से आधिकारिक पत्राचार किया। जांच और दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद HP Land Revenue Act (HPLRA) के तहत सभी 6 व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। आदेशों के बाद तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू हुई।

कार्रवाई के दौरान 6 में से 4 आरोपियों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि शेष 2 मामलों में प्रक्रिया कानून के अनुसार जारी है। देहरा पुलिस ने साफ किया है कि नशा तस्करी और उससे जुड़े अपराधों पर शून्य सहनशीलता नीति के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। अभियान का लक्ष्य हिमाचल को पूरी तरह नशा मुक्त बनाना है — नशा मुक्त हिमाचल: हमारा संकल्प, हमारी जिम्मेदारी।



