Follow Us:

जुब्बल में लाइन मेंटेनेंस के दौरान युवक की करंट से मौत

➤ जुब्बल में बिजली लाइन मेंटेनेंस के दौरान 27 वर्षीय आउटसोर्स कर्मचारी की दर्दनाक मौत
➤ मरम्मत पूरा होते ही लाइन चालू करने पर युवक करंट की चपेट में आया
➤ पुलिस ने BNS की धारा 125 और 289 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की


शिमला जिले के जुब्बल में बिजली लाइन के रखरखाव के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां 27 वर्षीय आउटसोर्स कर्मचारी हिमांशु चौहान की करंट लगने से मौत हो गई। गुरुवार शाम आईटीआई गेट के पास हुए इस हादसे ने क्षेत्र में शोक और सवाल दोनों खड़े कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार, हिमांशु नियमित लाइन मेंटेनेंस कार्य में लगा हुआ था। मरम्मत कार्य पूरा होते ही अचानक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई, जिसके चलते लाइन में करंट दौड़ गया और वह इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिमांशु चौहान परौंठी गांव का निवासी और अविवाहित था। वह बिजली बोर्ड में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में तैनात था और लंबे समय से लाइन मेंटेनेंस से जुड़ा काम संभाल रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही जुब्बल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कार्य पूरा होते ही लाइन चालू कर दी गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।

बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता कर्ण की शिकायत पर पुलिस ने BNS की धारा 125 और 289 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि मेंटेनेंस के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का सही पालन हुआ था या नहीं और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए गए थे या नहीं।

पुलिस का कहना है कि जांच में सभी पहलुओं की गहनता से समीक्षा की जाएगी, ताकि लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान सुनिश्चित हो सके।