चंबा के ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले के आयोजन स्थल को लेकर सस्पेंस मंगलवार को समाप्त हो गया है। हाईकोर्ट ने प्रशासन की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मिंजर मेले के दौरान चौगान मैदान में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने हेतु 15 दिनों की अनुमति प्रदान कर दी गई हैं।
अनुमति मिलने के बाद अब प्रशासन के सामने मेले के आयोजन स्थल को लेकर कोई समस्या खड़ी नही है। हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 29 जुलाई से 5 अगस्त तक आयोजित होगा। गौरतलब है कि गत वर्ष हाईकोर्ट ने आदेश पारित कर चौगान में मिंजर मेले के दौरान किसी भी तरह की कर्मिशयल गतिविधि पर रोक लगा दी थी।
जिस कारण इस वर्ष मिंजर मेले के आयोजन को लेकर पिछले काफी लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। अब प्रशासन हाईकोर्ट के आदेशों के आर्डर की कॉपी पहुंचने का इंतजार कर रहा है। इसके बाद ही मिंजर मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शरू की जाएंगी।