➤ कालका-शिमला ट्रेनों में 10 जनवरी तक एडवांस बुकिंग, कई ट्रेनें वेटिंग में
➤ वीकेंड पर शिमला के होटलों में 40–45 फीसदी कमरे पहले से बुक
➤ रोहतांग दर्रा 28 दिसंबर तक खुला, फोर-बाई-फोर वाहनों को विशेष अनुमति
विंटर टूरिस्ट सीजन और व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद में राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली की ओर सैलानियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। कालका से शिमला आने वाली ट्रेनों में 10 जनवरी तक एडवांस बुकिंग चल रही है, जबकि कई यात्री वेटिंग टिकट का इंतजार कर रहे हैं। वीकेंड पर अप और डाउन दोनों ओर की ट्रेनें लगभग फुल चल रही हैं।
शिमला-कालका एक्सप्रेस (52454 और 52458) में भी जनवरी के पहले सप्ताह तक वेटिंग दर्ज की गई है। इसी का असर शिमला के होटलों पर भी दिखने लगा है, जहां वीकेंड पर 40 से 45 फीसदी कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। अधिकतर पर्यटक क्रिसमस और संभावित बर्फबारी की उम्मीद में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं।
इन दिनों कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर चलने वाली छुक-छुक ट्रेन सैलानियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण बनी हुई है। यह ट्रेन 103 सुरंगों और 969 छोटे-बड़े पुलों से होकर गुजरती है, जो पर्यटकों को रोमांचक अनुभव देती है।
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि बीते वीकेंड की तुलना में इस वीकेंड बुकिंग में हल्की गिरावट आई है, लेकिन क्रिसमस, न्यू ईयर और शिमला विंटर कार्निवल को लेकर एडवांस बुकिंग तेज हो गई है।
उधर, मनाली और रोहतांग दर्रा भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रा को 28 दिसंबर तक फोर-बाई-फोर वाहनों के लिए खुला रखने की अवधि बढ़ा दी है। उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार गुलाबा से रोहतांग तक वाहनों की आवाजाही सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक मान्य होगी और सभी वाहनों को मढ़ी चेक पोस्ट से दोपहर 3 बजे से पहले वापसी करनी होगी।
पर्यटन कारोबारियों गौतम ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर और अनूप राम का कहना है कि रोहतांग दर्रा खुले रहने से मनाली के पर्यटन कारोबार को बड़ा संबल मिलेगा और सैलानियों को व्हाइट क्रिसमस का अनुभव मिल सकेगा।



