➤ शिमला सहित प्रदेश में 27 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश के आसार नहीं
➤ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय न होने से जारी रहेगा ड्राई स्पेल
➤ क्रिसमस और नए साल पर भी बर्फबारी की संभावना बेहद कम
हिमाचल प्रदेश में दिसंबर महीने के दौरान मौसम की बेरुखी लगातार बनी हुई है। आमतौर पर दिसंबर में शिमला और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलती है, लेकिन इस बार हालात बिल्कुल उलट हैं। राजधानी शिमला में व्हाइट क्रिसमस की उम्मीदें पूरी तरह धूमिल हो चुकी हैं और नए साल पर भी बर्फ गिरने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है, जिस कारण लंबे समय से ड्राई स्पेल बना हुआ है। यही वजह है कि दिसंबर के आखिरी दिनों तक भी मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर तक शिमला सहित पूरे हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी या बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है, जिससे ठंड के बावजूद मौसम शुष्क बना हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्रिसमस के दिन भी शिमला में मौसम ड्राई रहेगा, क्योंकि किसी भी प्रकार का पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश की ओर ट्रेंड नहीं कर रहा है। इतना ही नहीं, नए साल के आसपास भी बर्फबारी के आसार बेहद कम नजर आ रहे हैं।
लगातार सूखे मौसम के चलते जहां पर्यटन कारोबार को झटका लग सकता है, वहीं सेब और अन्य बागवानी फसलों पर भी इसका असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक बदलाव की उम्मीद न रखने और सामान्य सावधानी बरतने की सलाह दी है।



