➤ न्यू ईयर पर हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना
➤ 30 दिसंबर से सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, तीन दिन दिखेगा असर
➤ मैदानी जिलों में घना कोहरा, सड़क और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका
न्यू ईयर के मौके पर हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर तीन दिन तक यानी एक जनवरी 2026 तक प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
31 दिसंबर और एक जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ज्यादा बर्फबारी होने का अनुमान है। शिमला सहित कई क्षेत्रों में आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है और आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और चंबा जिलों की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है।
हालांकि मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आज और कल मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन इसके बाद फिर से मौसम करवट लेगा। इस पूर्वानुमान से देशभर से हिमाचल पहुंचे पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है, जिन्हें न्यू ईयर पर बर्फ देखने की उम्मीद है।
दूसरी ओर मैदानी इलाकों में कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। बिलासपुर में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई। मौसम विभाग ने बिलासपुर के लिए तीन दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों के निचले इलाकों में भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी से ड्राइविंग करने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले तीन दिन कोहरे के कारण सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। कोहरे और ठंड के चलते प्रदेश के कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। कुकुमसेरी में माइनस 2.8 डिग्री और ताबो में माइनस 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है, जिससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है।



