➤ शिमला विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि
➤ कार्निवल से हिमाचल की संस्कृति और पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा
➤ नववर्ष पर पर्यटन सीजन को मजबूत करने में उत्सवों की अहम भूमिका
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानीया ने शिमला विंटर कार्निवल की सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिमला विंटर कार्निवल पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित हो रहा है, जिसे देखने के लिए अब देश-विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। इससे हिमाचल प्रदेश के प्रति पर्यटकों का आकर्षण लगातार बढ़ रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नववर्ष के अवसर पर पर्यटन सीजन अपने चरम पर होता है, ऐसे में पर्यटन अवधि को और अधिक बढ़ाने के लिए इस तरह के उत्सव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि कार्निवल के माध्यम से लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों द्वारा हिमाचल की समृद्ध संस्कृति, परंपराओं और लोक कला को मंच मिलता है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को एक समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है और पर्यटन इस दिशा में एक मजबूत आधार साबित हो सकता है। विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों और पर्यटकों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

कार्यक्रम के दौरान नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान और उपमहापौर उमा कौशल ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।



