वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा का पेपर Social Media पर नाहन में वायरल हो गया है। जिसके बाद भाजपा ने इस परीक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस पर BJP विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि हर प्रकार की भर्तियों में सरकारी पक्ष द्वारा प्रायोजित धांधली की जा रही है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में पेपर का वायरल होना इस बात को साबित करता है कि सरकार किस कदर भाई-भतीजावाद बढ़ाने में लगी है। उन्होनें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी भर्ती प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि आज वन विभाग में 174 फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में 9500 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है। फॉरेस्ट गार्ड के 174 पदों के लिए 81, 463 उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षा दी थी। इसमें से करीब 9500 उम्मीदवार शारीरिक टेस्ट पास में पास हुए थे।