सुजानपुर महिला मोर्चा ने वीरवार को पीएम नरेंद्र मोदी का लाईव संवाद बड़े ध्यान से टेलीविज़न पर देखा। इस दौरान पीएम मोदी स्वयं सहायता समूहों के साथ सीधी बात कर रहे थे। क़ाबिलेगौर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम), डीडीयू-जीकेवाई तथा आरएसईटीआई के तहत कार्य कर रहे स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ 'नरेंद्र मोदी ऐप' के जरिए संवाद किया।
वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस संवाद का दूरदर्शन से सुबह साढे नौ बजे से सीधा प्रसारण किया गया एवं एनआईसी ने अपने नेटवर्क के माध्यम से इसे वेबकास्ट किया।
सुजानपुर बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री अर्चना चौहान ने बताया कि महिला मोर्चा को खासतौर पर निर्देश हैं कि प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर एक टोली बनाएं, जो मोदी सरकार की योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संपर्क करेगी। उन्होंने बताया कि महिला मोर्चा की सभी इकाईयों को निर्देश दिया गया था कि गुरूवार को हर गाव, पंचायत और शहर में निकाय स्तर पर महिलाओं की टोली पीएम का संबोधन सुनें और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें।