➤ किन्नौर के नालिंग-2 गांव में दो मंजिला मकान में भीषण आग
➤ ग्रामीणों की सतर्कता से घर में सो रहे युवक की जान बची
➤ आग से मकान पूरी तरह जलकर राख, भारी आर्थिक नुकसान
किन्नौर जिले की रूपी पंचायत के नालिंग-2 गांव में शुक्रवार सुबह एक दो मंजिला मकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जलकर राख हो गया। हालांकि, समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से एक युवक की जान बचा ली गई।
सुबह 6:45 बजे भड़की आग
जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजकर 45 मिनट पर हुई। बुद्ध राम के मकान में अचानक आग लगी, जिसने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से रसोईघर सहित चार कमरे पूरी तरह जल गए।
ग्रामीणों की सूझबूझ से बची जान
आग लगने के समय मकान के निचले कमरे में बुद्ध राम का बेटा सुभाष सो रहा था। सुबह गांव के कुछ लोगों ने घर से धुआं उठता देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए सुभाष को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक आग काफी फैल चुकी थी।
परिवार को भारी नुकसान
घटना के समय मकान मालिक बुद्ध राम बीमारी के चलते ज्यूरी में थे, जबकि उनकी पत्नी राम कली किसी काम से पास के गांव गई हुई थीं। घर में केवल सुभाष मौजूद था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना से परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत रूपी के प्रधान रामेश्वर नेगी ने प्रशासन को अवगत कराया। प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है, जो नुकसान का आकलन कर रही है। ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को शीघ्र राहत और सहायता देने की मांग की है।



