Follow Us:

हिमाचल में टूटेगा ड्राइ स्पेल, 16 जनवरी से बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

➤ वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होते ही 16 से 19 जनवरी तक बदलेगा मौसम

➤ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना

➤ 5 जिलों में शीतलहर और कई क्षेत्रों में घने कोहरे का यलो अलर्ट


हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चला आ रहा ड्राइ स्पेल अब टूट सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार रात से वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर 16 से 19 जनवरी तक रहेगा। इस दौरान ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 16 से 18 जनवरी के बीच अधिकतर मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ही बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि 19 जनवरी को इसका असर पूरे प्रदेश में फैल सकता है। इस दिन ज्यादातर जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने का अनुमान है।

प्रदेशवासियों को लंबे समय से बारिश और बर्फबारी का इंतजार है, क्योंकि नवंबर में 96%, दिसंबर में 99% और जनवरी में अब तक 89% कम वर्षा दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और कांगड़ा जिलों में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा सोलन, सिरमौर और मंडी जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जिससे सुबह और रात के समय जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

बीते कुछ दिनों में प्रदेश के 15 शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस में चला गया था। हालांकि अब केवल 3 शहरों में पारा शून्य से नीचे है, लेकिन 11 स्थानों पर तापमान 2°C से कम रिकॉर्ड किया गया है।

अगर पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी होती है, तो इससे ठंड में और इजाफा होने की पूरी संभावना है।