Follow Us:

हिमाचल कांग्रेस में अनुशासन सख्त: पार्टी लाइन से हटे तो होगी कार्रवाई, अध्यक्ष की मंत्रियों-विधायकों को चेतावनी

➤ AICC निर्देशों पर PCC अध्यक्ष का कड़ा पत्र, सार्वजनिक बयानबाजी पर रोक
➤ पार्टी/सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों पर बिना चेतावनी कार्रवाई
➤ हालिया बयानों के बाद सख्ती, मीडिया–सोशल मीडिया पर भी पाबंदी


हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने मंत्रियों, विधायकों तथा बोर्ड-निगमों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को कड़ी चेतावनी जारी की है। AICC के निर्देशों पर जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पार्टी लाइन से हटकर कोई भी सार्वजनिक बयान पार्टी और सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाता है, तो संबंधित नेता पर बिना पूर्व चेतावनी अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

पत्र में कहा गया है कि हाल के दिनों में कुछ नेताओं के बयानों ने पार्टी की आधिकारिक नीति का उल्लंघन किया है, जिस पर केंद्रीय नेतृत्व ने गंभीर नाराजगी जताई है। हालांकि किसी विशेष घटना का उल्लेख नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि हालिया सार्वजनिक टिप्पणियों के बाद यह सख्ती की गई है।

अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी मंत्री, विधायक, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष मीडिया, सोशल मीडिया या सार्वजनिक मंच से पार्टी, सरकार या किसी नेता के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा। उल्लंघन पर स्पष्टीकरण या दलील स्वीकार नहीं की जाएगी।

हालिया घटनाक्रम में कुछ मंत्रियों के बीच जुबानी कटाक्ष भी सामने आए, जिससे पार्टी के भीतर की खींचतान सार्वजनिक हुई। इसी पृष्ठभूमि में PCC अध्यक्ष ने संगठनात्मक अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए यह चेतावनी जारी की है।